झारखंड में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के रांची स्थित आवास पर इनकम टैक्स के छापे आज शनिवार 5 नवंबर को भी मारे गए। विधायक के आवास पर छापों का सिलसिला कल शुक्रवार से शुरू हुआ था। आखिर ऐसा क्या है जो केंद्रीय जांच एजेंसी उनके घर को दूसरे दिन खंगाल रही है। इस छापे का सीधा संबंध झारखंड की राजनीति से हैं। झारखंड में जुलाई 2022 से शुरू हुए ऑपरेशन लोटस को कामयाबी नहीं मिलने के घटनाक्रम पर अगर नजर डाली जाए तो सारी स्थिति साफ हो जाएगी। इस मामले में सबसे पहले आरोप यही लगा था कि जब कल शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम जिस वाहन में छापा मारने विधायक के आवास पर आई तो उस पर बीजेपी का स्टीकर पाया गया। उस वाहन से बीजेपी का स्टीकर हटाते हुए एक वीडियो भी वायरल है।