पिछले कुछ सालों में झारखंड और देश के कई इलाक़ों में गो हत्या के नाम पर लोगों को पीटे जाने की घटना सामने आई है। अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने झारखंड के ऐसे ही एक जिले खुंटी में हुए मामलों को लेकर ख़बर प्रकाशित की है। अख़बार ने खुंटी के जिला अदालत के रिकॉर्ड की समीक्षा की है और इससे यह जानकारी सामने आई है कि 2018 के बाद से गो हत्या या गो हत्या के इरादे से जुड़े 16 मामलों में 53 अभियुक्तों को अदालत ने दोषमुक्त क़रार दिया है। इन 53 अभियुक्तों के ख़िलाफ़ पिछले 6 साल में ये केस दर्ज हुए थे।