राजस्थान में पैदा हुए सियासी संकट को लेकर कांग्रेस ने कई बार कहा कि बीजेपी उसकी सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों में छह महीने से जुटी हुई है। लेकिन अब झारखंड में भी कांग्रेस ने ऐसा ही आरोप लगाया है कि बीजेपी यहां भी उसके विधायकों को प्रभावित कर राज्य सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल मिलकर सरकार चला रहे हैं।