हाल ही में ऐसी कई घटनाएँ हुई हैं जब मुसलमानों से जबरन ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए कहा गया और ऐसा न करने पर उनके साथ मारपीट हुई है। अभी तक ऐसी घटनाएँ सड़कों पर होती थीं, लेकिन अब झारखंड विधानसभा के परिसर में बीजेपी सरकार के एक मंत्री ने एक मुसलिम विधायक से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए कहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।