झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ़ जहां राज्य में सरकार चला रही बीजेपी और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है, वहीं विपक्षी दलों की स्थिति असमंजस वाली है। नवंबर-दिसंबर में राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं, लेकिन विपक्षी दल अभी तक यह नहीं तय कर पाए हैं कि इस विधानसभा चुनाव में उनके बीच का तालमेल किस तरीक़े का होगा। हालांकि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के बीच सहमति बनी थी, जिसमें तय किया गया था कि विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर ही मैदान में उतरा जाएगा।