झारखंड में विधानसभा चुनाव के एलान के साथ ही एक ओर जहां विपक्षी दलों ने महागठबंधन को मजबूत करने की पहल तेज कर दी है, वहीं राज्य में सरकार चला रही बीजेपी और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के बीच सीटों के बँटवारे का पेच सुलझता नहीं दिखाई दे रहा है। आजसू और बीजेपी के बीच नए समीकरण के तहत सीटों के बँटवारे का समझौता कैसे होगा, इस पर प्रश्नचिह्न लगा हुआ है। हालांकि झारखंड में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा किया हो। इस बात को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री रघुबर दास उत्साहित हैं और वह 65 से ज़्यादा सीटें जीतने का दावा ठोक रहे हैं।