दिल्ली के बाद अब झारखंड ने भी कोरोना रोकथाम के मद्देनज़र लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घर पर हुई बैठक में यह फ़ैसला लिया गया कि एक हफ़्ते के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन लगा दिया जाए, कुछ चीजों को ही इससे छूट मिले।
सरकार ने कहा है कि 22 अप्रैल को शुरू होने वाले 'स्वास्थ्य सुरक्षा शपथ सप्ताह' के दौरान आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ केंद्रीय, राज्य और निजी कार्यालय ही खुले रहेंगे। उद्योग, निर्माण, कृषि और खनन कार्य जारी रहेंगे।
हेमंत सोरेन ने कहा,
“
यह निहायत ही ज़रूरी है कि झारखंड में कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ा जाए। झारखंड एक ग़रीब राज्य है और लोगों की जान और आजीविका बचाना इसकी प्राथमिकता है।
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की Chain को तोड़ना नितांत आवश्यक है। इसलिए राज्य में 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' हेतु निर्णय लिया गया है। यह 22 अप्रैल सुबह 6 बजे से 29 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लागू होगा। आप सभी से अपील है कृपया नियमों का कड़ाई से पालन करें।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 20, 2021
सर्तक रहें, सुरक्षित रहें। pic.twitter.com/jMBGQ35SU5
कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए झारखण्ड में 22 से 29 अप्रैल तक सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन एक सकारात्मक कदम है.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) April 20, 2021
साथ ही हम आशा करतें हैं कि इस दौरान राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करेगी जिससे कि 29 अप्रैल के बाद से किसी भी मरीज की मौत व्यवस्था की कमी से न हो.
लॉकडाउन में क्या खुला रहेगा, क्या बंद
- आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी।
- केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी क्षेत्र के चुनिंदा दफ़्तरों को छोड़कर तमाम कार्यालय बंद रहेंगे।
- कृषि, औद्योगिक उत्पादन, निर्माण और खनन से जुड़े कामकाज चलते रहेंगे।
- सभी धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति पर रोक रहेगी।
- किसी नागरिक को पूर्व अनुमति को छोड़कर अपने घर से बाहर निकलने की इजाज़त नहीं होगी।
- किसी भी जगह एक समय पाँच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते।
अपनी राय बतायें