झारखंड की औद्योगिक नगरी है धनबाद। कोयले की राजधानी के रूप में देश में इस शहर की पहचान है। कोकिंग कोल एकमात्र इसी इलाक़े से निकलता है लेकिन इन दिनों पूरा शहर सहमा हुआ है। कोरोना गाइडलाइन में थोड़ी बहुत राहत मिलने के बाद बाज़ार कुछ-कुछ ज़िंदा हो रहा था, चहल-पहल शुरू ही हुई थी कि कोयले के पड़ावों पर और कारोबारियों को जान की धमकी मिलनी शुरू हो गई है। बमबाजी भी तो यहाँ रूटीन बन गई है।