झारखंड की औद्योगिक नगरी है धनबाद। कोयले की राजधानी के रूप में देश में इस शहर की पहचान है। कोकिंग कोल एकमात्र इसी इलाक़े से निकलता है लेकिन इन दिनों पूरा शहर सहमा हुआ है। कोरोना गाइडलाइन में थोड़ी बहुत राहत मिलने के बाद बाज़ार कुछ-कुछ ज़िंदा हो रहा था, चहल-पहल शुरू ही हुई थी कि कोयले के पड़ावों पर और कारोबारियों को जान की धमकी मिलनी शुरू हो गई है। बमबाजी भी तो यहाँ रूटीन बन गई है।
जज की रहस्यमय मौत; वासेपुर के बाद अब ‘गैंग्स ऑफ़ धनबाद’!
- झारखंड
- |
- |
- 29 Jul, 2021

धनबाद में ज़िला जज उत्तम आनन्द की रहस्यमय ढंग से मृत्यु हो गई। जज उत्तम आनन्द मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। वे रोज की भांति गल्फ ग्राउंड जा रहे थे कि एक वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया और जज साहब की स्थल पर ही मौत हो गई।
लोग तब और अधिक सशंकित हो गए जब धनबाद शहर के हृदयस्थल रणधीर वर्मा चौक पर ज़िले के जज उत्तम आनन्द की रहस्यमय ढंग से मृत्यु हो गई। ख़बर की जो आउटलाइन बनी वह यह है कि ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनन्द मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। वे रोज की भांति गल्फ ग्राउंड जा रहे थे कि एक वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया और जज साहब की स्थल पर ही मौत हो गई।