बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच पर ही पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया। बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं। थप्पड़ मारने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बीजेपी सांसद बृजभूषण ने पहलवान को मंच पर मारा थप्पड़
- झारखंड
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच पर ही पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया।

रांची के शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम में अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा था और बीजेपी सांसद इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे।
पहलवान को उम्र अधिक होने के कारण कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई थी। लेकिन वह बीजेपी सांसद से जिद कर रहा था कि उसे अनुमति दी जाए। उसकी इसी बात पर सांसद ने आपा खो दिया और उसे थप्पड़ जड़ दिया।