श्रीनगर की जामा मसजिद में कुछ युवकों के आतंकी संगठन आईएसआईएस के झंडे लहराने की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि इन युवाओं ने आईएसआईएस के लिए नारेबाज़ी भी की। घटना शुक्रवार रात की है। पिछले दिनों दिल्ली और अमरोहा में की गई एनआईए छापेमारी के बाद 10 संदिग्धों को गिरफ़्तार किया था, उसके तुरंत बाद यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।