शाह फ़ैसल ने जब पिछले साल 17 मार्च को श्रीनगर में अपनी पार्टी ‘जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट’ की शुरुआत की थी तो ‘हवा बदलेगी’ का नारा बुलंद किया था, तब किसी के वहम-ओ-गुमान में भी नहीं था कि डेढ़ साल से भी कम समय में, शाह फ़ैसल के विचारधारा के गुब्बारे की हवा निकल जाएगी।
कश्मीर: क्या शाह फ़ैसल ने अपनी पार्टी और युवा साथियों को मंझधार में छोड़ दिया?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 17 Aug, 2020
पर्यवेक्षकों का कहना है कि शाह फ़ैसल ने राजनीति छोड़कर न केवल अपनी पार्टी बल्कि उन सैकड़ों कश्मीरी युवाओं को मंझधार में छोड़ दिया है जिन्होंने नई पार्टी बनाने में उनका साथ दिया था।

आज, अधिकांश पर्यवेक्षकों का कहना है कि शाह फ़ैसल ने राजनीति छोड़कर न केवल अपनी पार्टी बल्कि उन सैकड़ों कश्मीरी युवाओं को मंझधार में छोड़ दिया है जिन्होंने नई पार्टी बनाने में उनका साथ दिया था।
कश्मीरी युवाओं के रोल मॉडल
जब उन्होंने 2010 में सिविल सर्विसेज परीक्षा में टॉप किया, तो राष्ट्रीय मीडिया ने शाह फ़ैसल को कश्मीरी युवाओं के लिए एक रोल मॉडल बताया। मीडिया के माध्यम से उन्हें मिली असाधारण प्रसिद्धि का भी कुछ प्रभाव था। क्योंकि इसके साथ, घाटी में युवाओं की प्रवृत्ति भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं के लिए दिखाई देने लगी थी। इतना ही नहीं, बल्कि मुख्यधारा की राजनीति में भी कई युवा चेहरे दिखाई देने लगे थे।