शाह फ़ैसल ने जब पिछले साल 17 मार्च को श्रीनगर में अपनी पार्टी ‘जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट’ की शुरुआत की थी तो ‘हवा बदलेगी’ का नारा बुलंद किया था, तब किसी के वहम-ओ-गुमान में भी नहीं था कि डेढ़ साल से भी कम समय में, शाह फ़ैसल के विचारधारा के गुब्बारे की हवा निकल जाएगी।