नौकरशाह से राजनेता बने शाह फ़ैसल पर लगा पब्लिक सेफ़्टी एक्ट (पीएसए) हटा लिया गया है और अब जल्द ही उन्हें रिहा किया जा सकता है। फ़ैसल ने केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म किए जाने की तीख़ी आलोचना की थी। फ़ैसल को पिछले साल अगस्त में दिल्ली एयरपोर्ट पर तब हिरासत में ले लिया गया था, जब वह विदेश जा रहे थे। कुछ समय बाद उन पर पीएसए लगा दिया गया था।