नैशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला एक नए विवाद में घिर गए हैं। बीजेपी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म करने के एकतरफ़ा कदम के एक वर्ष बाद जब हाल ही में उमर ने पहली बार अपना मुँह खोला, तो वह अपने ही शब्दों में उलझ कर रह गए।
अब्दुल्ला परिवार से क्यों नाराज़ हैं जम्मू-कश्मीर के लोग?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 2 Aug, 2020

क्या फ़ारूक़ अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने भी स्वर्गीय शेख के नक्शेकदम पर चलने का मन बना लिया है? क्या इन दोनों ने भी शेख की तरह नई दिल्ली के साथ करार करने का मन बना लिया है? यही वह सवाल है जिस पर इन दिनों कश्मीर में बहस चल रही है। उमर अब्दुल्ला के बयान पर आम कश्मीरियों में रोष है।