जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की आहट शुरू हो चुकी है और गुपकार गठबंधन ने कहा है कि वह विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेगा। माना जा रहा है कि इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर: गुपकार गठबंधन मिलकर लड़ेगा विधानसभा चुनाव
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 5 Jul, 2022
गुपकार गठबंधन के मिलकर मैदान में उतरने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के लिए यह गठबंधन एक बड़ी चुनौती बन सकता है।

विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने का यह फैसला पूर्व मुख्यमंत्री और गुपकार गठबंधन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और गठबंधन की उपाध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने लिया है।
हालांकि इससे पहले भी उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने संकेत दिए थे कि गठबंधन में शामिल दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं और अब इस पर मुहर लग गई है। इससे पहले इन दलों ने डीडीसी का चुनाव भी मिलकर लड़ा था।