सोमवार को जब महाराष्ट्र की विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हो रहा था तो कांग्रेस के 11 विधायक इससे गैर हाजिर रहे। इन विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में विधायकों के गैर हाजिर होने के बाद तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसे घोर लापरवाही भी बताया जा रहा है।
फ्लोर टेस्ट से क्यों गैर हाजिर रहे 11 कांग्रेसी विधायक?
- महाराष्ट्र
- |
- 5 Jul, 2022
शिवसेना में चूंकि जबरदस्त बगावत हो चुकी है इसलिए कांग्रेस विधायकों के गैर हाजिर रहने के बाद तमाम तरह की आशंकाए सिर उठा रही हैं।

रविवार के दिन स्पीकर के चुनाव में महा विकास आघाडी को 107 वोट मिले थे जबकि सोमवार को यह आंकड़ा गिरकर 99 रह गया। ऐसा क्यों हुआ, यह सवाल पूछा जा रहा है।
अशोक चव्हाण के अलावा जिन विधायकों ने वोट नहीं डाला उनमें प्रणीति शिंदे, जितेश अंतापुरकर, विजय वड्डेटीवार, जीशान सिद्दीकी, धीरज देशमुख, कुणाल पाटिल, राजू आवाले, मोहन हम्बर्दे, शिरीष चौधरी और माधवराव जावलगांवकर शामिल हैं।