जेल में बंद कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सरजन अहमद वागे जम्मू-कश्मीर चुनाव में उमर अब्दुल्ला को चुनौती देंगे। उन्होंने विधानसभा चुनाव में गंदेरबल निर्वाचन क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया है। सरजन ने गंदेरबल के अलावा बीरवाह से भी नामांकन दाखिल किया है। लोकसभा चुनाव में भी उमर अब्दुल्ला के ख़िलाफ़ जेल में बंद अलगाववादी इंजीनियर राशिद ने चुनाव लड़ा था। चुनाव में उमर अब्दुल्ला की हार हुई थी।
उमर अब्दुल्ला के ख़िलाफ़ जेल में बंद अलगाववादी ही क्यों लड़ रहे चुनाव?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 7 Sep, 2024
जम्मू कश्मीर चुनावों में क्या एक साज़िश के तहत उमर अब्दुल्ला के ख़िलाफ़ जेल में बंद अलगाववादियों को उतारा जा रहा है? जानिए, उमर अब्दुल्ला के ख़िलाफ़ चुनाव कौन लड़ रहा है और उन्होंने किसपर आरोप लगाया है।

इसी बात को लेकर अब उमर अब्दुल्ला ने केंद्र पर निशाना साधा है। उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'दिल्ली के नेता मुझे नापसंद करते हैं। लेकिन यह बात मुझे स्पष्ट रूप से समझ में आ रही है कि वे मुझसे इतनी नफ़रत करते हैं। जेल में बंद उम्मीदवार केवल मेरे ख़िलाफ़ ही चुनाव क्यों लड़ रहे हैं।' उन्होंने कहा कि अब उन्हें बारामुल्ला संसदीय सीट से इंजीनियर राशिद की लोकसभा जीत में भी शक की बू आ रही है।