कश्मीर में बीते कुछ दिनों में जिस तरह प्रवासी मजदूरों की हत्या हुई है, उसके बाद अफ़वाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्व भी सक्रिय हो गए हैं। रविवार को इसी तरह की अफ़वाह कश्मीर में फैला दी गई कि प्रवासी मजदूरों को सेना और पुलिस के कैंपों में शिफ़्ट किया जा रहा है।
कश्मीर: प्रवासी मजदूरों को सेना, पुलिस के कैंप में शिफ़्ट करने की बात झूठी
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 18 Oct, 2021
बीते एक हफ़्ते में आतंकवादियों ने कश्मीर में 11 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। रविवार को बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की कुलगाम में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

कहा गया कि इसे लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे पूरी तरह झूठ बताया है।
एडवाइजरी में कहा गया था कि कश्मीर में काम करने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को जिलों के पुलिस अफ़सर तत्काल प्रभाव से उनके आसपास के सेना और पुलिस के कैंप में शिफ़्ट करने जा रहे हैं।