जम्मू कश्मीमर पुलिस ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर पुलिस और सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इसने घुसपैठ विरोधी अभियान के दौरान गुरुवार को लश्कर के पांच आतंकवादी मार गिराए।
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 5 लश्कर आतंकी ढेर
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 26 Oct, 2023
सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। मुठभेड़ में कई आतंकवादी मारे गए। जानिए, कैसे चला अभियान।

मुठभेड़ गुरुवार को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में हुई। पुलिस का कहना है कि शुरुआती गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए और इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन और आतंकवादी मारे गए। पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के थे। खोजी अभियान अभी भी जारी है।