जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार की तड़के आतंकवादियों और सेना व पुलिस के संयुक्त दलों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए। क्षेत्र की तलाशी चल रही है।
जम्मू कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ नाकाम, 5 विदेशी आतंकी ढेर
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 16 Jun, 2023
क्या जम्मू कश्मीर के उस कुपवाड़ा में फिर से विदेशी आतंकवादियों को घुसपैठ कराने का बड़ा अभियान चल रहा है जहाँ हाल में आतंकवादी घटनाओं में कमी है?

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि तलाशी अभियान जारी है। एडीजीपी ने कहा है कि कुपवाड़ा जिले के एलओसी के जुमागुंड इलाके में कुपवाड़ा पुलिस के एक खास इनपुट पर आतंकवादियों और सेना और पुलिस के संयुक्त दलों के बीच मुठभेड़ हुई।