चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार की तड़के आतंकवादियों और सेना व पुलिस के संयुक्त दलों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए। क्षेत्र की तलाशी चल रही है।
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि तलाशी अभियान जारी है। एडीजीपी ने कहा है कि कुपवाड़ा जिले के एलओसी के जुमागुंड इलाके में कुपवाड़ा पुलिस के एक खास इनपुट पर आतंकवादियों और सेना और पुलिस के संयुक्त दलों के बीच मुठभेड़ हुई।
#KupwaraEncounterUpdate: Five (05) foreign #terrorists killed in #encounter. Search in the area is going on: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/h6aOuTuSj0
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 16, 2023
पुलिस ने कहा है कि आतंकवादियों के सीमा पार करने की कोशिश करने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकवाद रोधी अभियान चलाया था। इस अभियान के दौरान ही मुठभेड़ शुरू हुई।
घाटी के कुपवाड़ा सेक्टर में इस साल आतंकियों द्वारा घुसपैठ की यह पहली बड़ी कोशिश है। हालाँकि, पुलिस ने कहा है कि 13 जून को भी सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकवादियों को मार गिराया था। पुलिस ने कहा कि घटना तब डोबनार मच्छल इलाके में हुई थी।
चूंकि भारत और पाकिस्तान सीमाओं पर 2003 के संघर्ष विराम को फिर से शुरू करने पर सहमत हुए, इसलिए घाटी में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के प्रयासों में भारी कमी आई है। हालाँकि, जम्मू के पुंछ और राजौरी सेक्टरों में घुसपैठ की कई कोशिशें हुई हैं।
अप्रैल महीने में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों द्वारा किए गए एक विस्फोट में सेना के पाँच जवान शहीद हो गए थे। इसके कुछ दिनों बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यह राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों के सफाए के लिए चल रहे अभियान का हिस्सा था। मई महीने में राजौरी और बारामूला जिलों में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में दो आतंकवादी मारे गए थे। सेना ने तब उन आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए एक अभियान शुरू किया था जो सेना पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार थे।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें