जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने घाटी में फैले ड्रग्स के ख़तरे को बेहद गंभीर ख़तरा बताया है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में समाज ड्रग्स के जिस खतरे का सामना कर रहा है, वह आतंकवाद से भी बड़ा ख़तरा है। दिलबाग सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस से इंटरव्यू में ये बातें कहीं। दरअसल, अंग्रेजी अख़बार ने जम्मू कश्मीर में ड्रग्स के हालात पर एक स्टोरी की है। वही जम्मू कश्मीर जहाँ लगातार ड्रोन से ड्रग्स की तस्करी की ख़बरें आ रही हैं। यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से ड्रग्स गिराए जा रहे हैं। खुद पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने भी हाल ही में यह बात कबूल की थी। तो क्या जम्मू कश्मीर को अब ड्रग्स से तबाह करने की साज़िश है? आख़िर ड्रग्स को लेकर हालात क्या हैं?
'जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से भी बड़ा खतरा ड्रग्स'
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 18 Aug, 2023
आतंकवाद प्रभावित जम्मू कश्मीर में अब एक और बड़ा ख़तरा उभरा है। जानिए, आख़िर वह ख़तरा क्या है और कैसे इसे आतंकवाद से भी ज़्यादा ख़तरनाक बताया जा रहा है।

अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार पूरी घाटी में ड्रग्स ने युवाओं को अपनी आगोश में जकड़ लिया है। ड्रग्स की लत विनाशकारी महामारी की तरह परिवारों में कहर बरपा रही है। दो महीनों में इंडियन एक्सप्रेस ने बारामूला से श्रीनगर, कुपवाड़ा से अनंतनाग तक कई एडिक्ट उपचार केंद्रों का दौरा किया, प्रभावित परिवारों, डॉक्टरों, मनोचिकित्सकों और परामर्शदाताओं, नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों से बात की।