जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने मंगलवार को 5 ग़ैर कश्मीरी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। यह घटना उस दिन हुई है जब यूरोपीय सांसदों का 23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आया है।
कश्मीर: आतंकवादियों ने 5 ग़ैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या की
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 30 Oct, 2019
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने मंगलवार को 5 ग़ैर कश्मीरी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों के मुताबिक़, सुरक्षा बलों ने इलाक़े की घेराबंदी कर ली है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मौक़े पर सुरक्षा बलों के और जवानों को भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिन मजदूरों की हत्या की गई है, वे पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।