loader

डीजी (जेल) हत्या मामला: अवसाद में था आरोपी- पुलिस 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के जेल विभाग के महानिदेशक हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के आरोपी यासिर अहमद की पर्सनल डायरी मिली है। पुलिस ने कहा है कि डायरी में लिखी बातों से ऐसा लगता है कि यासिर अवसाद से गुजर रहा था। 

यासिर अहमद की उम्र 23 साल है और वह हेमंत कुमार लोहिया का घरेलू सहायक था। अभी तक की जांच पड़ताल में पुलिस को इस मामले में कोई आतंकी एंगल नहीं मिला है। 

पुलिस के मुताबिक, यासिर ने अपनी डायरी में लिखा है कि भुला देना मुझे जबकि दूसरे पेज पर लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से नफरत करता है, जीवन सिर्फ एक दुख है। डायरी में यासिर ने फोन की बैटरी के चित्र के जरिए बताया है कि उसकी जिंदगी 1%, प्यार 0%, तनाव 90%, दुख 99% और झूठी मुस्कान 100% है। 

ताज़ा ख़बरें
यासिर ने डायरी में आगे लिखा है, “मैं जैसी लाइफ जी रहा हूं, मुझे उससे कोई प्रॉब्लम नहीं है। प्रॉब्लम इस बात से है कि आगे हमारा क्या होगा।” पुलिस को जांच में पता चला है कि यासिर अहमद रामबन का रहने वाला है और पिछले 6 महीने से वह लोहिया के आवास पर काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि उसका व्यवहार आक्रामक है और ऐसा लगता है कि अवसाद से गुजर रहा था। 

एडीजीपी मुकेश सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि हत्या में शामिल हथियार को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आतंकी एंगल होने की बात सामने नहीं आई है और मीडिया से इस बात का अनुरोध है कि वह इस तरह की अफवाहों को तूल न दे। 

पीपल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। यह वारदात ऐसे वक्त में हुई है जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और उन्हें जम्मू जिले के राजौरी और बारामुला में रैलियों को संबोधित करना है।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस मामले में पत्रकारों को बताया कि हेमंत कुमार लोहिया के पांव में चोट थी और पांव में मरहम लगाने के लिए यासिर अहमद उनके कमरे के अंदर गया था। उन्होंने बताया कि यासिर ने अचानक कमरे की कुंडी लगा दी और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद उसने एक कपड़े के टुकड़े पर आग लगाकर डीजी (जेल) के ऊपर भी फेंका। 
जम्मू-कश्मीर से और खबरें

लोहिया का शव सोमवार रात को जम्मू शहर के बाहरी इलाके उदयवाला में स्थित एक घर पर मिला था। लोहिया का गला रेता गया है और उनके शव पर जलाए जाने के निशान भी मिले हैं।  

इंडिया टुडे के मुताबिक, हेमंत कुमार लोहिया इन दिनों अपने दोस्त राजीव खजूरिया के घर पर रुके हुए थे क्योंकि उनके घर पर मरम्मत का काम चल रहा था। 57 साल के लोहिया 1992 बैच के आईपीएस अफसर थे।  

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

जम्मू-कश्मीर से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें