जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए। इसमें से एक सेना के मेजर हैं। सीमावर्ती जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में कुछ और सैनिक भी घायल हो गए हैं। इसमें एक आतंकवादी मारा गया।