पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी की गई। इन छह दिनों में पूरे देश के अलग-अलग शहरों में ईंधन पौने दो रुपये से ज़्यादा महंगे हो चुके हैं।
दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही, दिल्ली में पेट्रोल 104.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 92.82 रुपये प्रति लीटर। यह रिकॉर्ड दाम है। मुंबई में भी पेट्रोल का दाम रिकॉर्ड स्तर पर 110.12 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल 100.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
सरकारी तेल कंपनियाँ अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में कच्चे तेल की क़ीमतों व रुपये-डॉलर विनिमय दरों के आधार पर रोज़ दाम बढ़ाते-घटाते रहती हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम ज़्यादा होने की बड़ी वजह केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा लगाए गए कर व दूसरे ख़र्च भी हैं।
कोलकाता में पेट्रोल 104.80 रुपये, डीजल 95.93 प्रति लीटर पर बिक रहे हैं। इस बीच तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल की क़ीमत 101.53 रुपये हो गई है और डीजल 97.26 रुपये पर बेचा जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल महंगा होने की वजह से तेल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतों में लगातार वृद्धि जारी है।
अपनी राय बतायें