नोएडा के सेक्टर 58 में सार्वजनिक पार्क में नमाज़ पर रोक लगाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलमीन के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा है कि 'यूपी पुलिस कांवड़ियों पर फूल बरसाती है, लेकिन कुछ मुसलमानों के हफ़्ते में एक दिन नमाज़ पढ़ लेने से इसे लगता है शांति और सद्भाव बिगड़ सकता है।'
ओवैसी: कांवड़ियों पर फूल, मुसलमानों को नमाज़ की इजाज़त नहीं
- शहर
- |
- |
- 26 Dec, 2018
एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पुलिस कांवड़ियों पर तो फूल बरसाती है, पर मुसलमानो को नमाज़ की भी इजाज़त नहीं देती है।

ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, 'इसका मतलब मुसलमानों से यह कहना है कि आप कुछ भी कर लें, ग़लती तो आपकी ही है।'