बीजेपी के नेतृत्व वाली नरेन्द्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही ऐसे संकेत उभर रहे हैं कि वह न्यायपालिका, निर्वाचन आयोग और सीबीआई जैसे संस्थानों की स्वायत्तता को कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है। अब रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कामकाज में सरकारी हस्तक्षेप की बात भी सामने आई है। आइए, जानते हैं कि वे कौनसे मुद्दे हैं जिनपर सरकार और बैंक के अधिकारियों में मतभेद हैं और वे कौनसे कारण है जिन्होंने दोनों के बीच दूरियाँ पैदा कर दीं।