दिल्ली पुलिस को शनिवार को अपनी ही खबर का फैक्ट चेक करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उसने अदालत के आदेश का इंतजार किए बिना घोषणा कर दी कि फैक्ट चेकर और पत्रकार मोहम्मद जुबैर को जमानत नहीं मिली और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया दिया गया है। अदालत का फैसला शाम 4 बजे के बाद आना था लेकिन दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने पत्रकारों को खबर लीक कर विवाद खड़ा कर दिया।
मोहम्मद जुबैर को नहीं मिली बेल, कोर्ट के फैसले से पहले ही पुलिस को हो गई खबर !
- देश
- |
- |
- 2 Jul, 2022
पत्रकार और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर के मामले की शनिवार को कोर्ट में सुनवाई थी। इससे पहले कोर्ट फैसला सुनाती, दिल्ली पुलिस ने मीडिया को खबर लीक कर दी कि जुबैर की जमानत अर्जी खारिज हो गई है और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
