ज़ेनहुआ को लेकर अब तक सामने आई ख़बरों के मुताबिक़ यह चीनी कंपनी भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ सहित कई मुख्यमंत्रियों और अहम पदों पर बैठे अधिकारियों की जासूसी कर रही है। अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़, ज़ेनहुआ द्वारा बनाए गए ओवरसीज की इनफ़ॉर्मेशन डाटाबेस (ओकेआईडीबी) की नज़र भारत के कई वर्तमान व पूर्व न्यायाधीशों और अर्थव्यवस्था से जुड़े स्टार्ट अप्स पर भी है।
ज़ेनहुआ: सोने-ड्रग्स के तस्कर, मोबाइल चोर, भ्रष्टाचार में शामिल 6 हज़ार लोगों पर नज़र
- देश
- |
- 16 Sep, 2020
ओकेआईडीबी आर्थिक अपराधों की निगरानी के मामलों को लेकर भ्रष्टाचार, रिश्वत और धोखाधड़ी तक के मामलों की मॉनीटरिंग कर रही है।

लेकिन अब इस अख़बार ने एकदम ताज़ा खुलासा करके बताया है कि ओकेआईडीबी की नज़र अगुस्टा वेस्टलैंड घूसखोरी मामले के अभियुक्त से लेकर मोबाइल फ़ोन चुराने वालों किशोरों, आर्थिक अपराध, भ्रष्टाचार करने वाले सैकड़ों लोगों, आतंकवाद-संगठित अपराध में शामिल, सोने, नशीले पदार्थों की तस्करी, करने वाले 6 हज़ार लोगों पर है।
सत्यम ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रामालिंगा राजू के दोस्तों और परिवार वालों द्वारा बनाई गई 19 कंपनियों, चारा घोटाले और व्यापमं केस पर भी इसकी नज़र है। ओकेआईडीबी आर्थिक अपराधों की निगरानी के मामलों को लेकर भ्रष्टाचार, रिश्वत और धोखाधड़ी तक के मामलों की मॉनीटरिंग कर रही है।