चीनी कंपनी ज़ेनहुआ को लेकर हर दिए नए खुलासे हो रहे हैं। अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के हवाले से अब तक हमने जाना कि भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ सहित कई मुख्यमंत्रियों, खुसूसी अधिकारियों की जासूसी की जा रही है।
पीएमओ के अफ़सर, कई मुख्य सचिव, डीजीपी की भी निगरानी कर रही चीनी कंपनी ज़ेनहुआ
- देश
- |
- 16 Sep, 2020
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आला ब्यूरोक्रेट्स, अहम मंत्रालयों में तैनात आईएएस अफ़सर, राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भी ज़ेनहुआ के ओकेआईडीबी की नज़र में हैं।

इसके अलावा ज़ेनहुआ द्वारा बनाए गए ओवरसीज की इनफ़ॉर्मेशन डाटाबेस (ओकेआईडीबी) की नज़र भारत के कई वर्तमान व पूर्व न्यायाधीशों और अर्थव्यवस्था से जुड़े स्टार्ट अप्स पर भी है। अब इस अंग्रेजी अख़बार ने एक और बड़ा खुलासा किया है।
अख़बार ने कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आला ब्यूरोक्रेट्स, अहम मंत्रालयों में तैनात आईएएस अफ़सर, राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भी ज़ेनहुआ के ओकेआईडीबी की नज़र में हैं। ऐसे नौकरशाहों की संख्या कम से कम 375 बताई गई है। इनमें से ज़्यादातर लोग अभी नौकरी में हैं और कुछ रिटायर हो चुके हैं। अख़बार के मुताबिक़ ज़ेनहुआ भारत के 10 हज़ार ख़ुसूसी लोगों की जासूसी कर रही है।