युवाओं के लिए रोज़गार की मांग उठाने वाले एक राष्ट्रीय युवा आंदोलन 'युवा हल्ला बोल' ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को 'जुमला दिवस' मनाने की घोषणा की है। इसके तहत युवा सोशल मीडिया पर तो अभियान चलाएँगे ही अलग-अलग क्षेत्रों में रैली भी निकालेंगे। युवाओं की ऐसी घोषणा के बीच ही रिपोर्ट आई है कि बीजेपी मोदी के जन्मदिन पर तीन हफ़्ते तक 'थैंक्यू मोदीजी' का प्रचार करेगी और इसके तहत कई कार्यक्रम करेगी। यानी एक तरफ़ बीजेपी तीन हफ़्ते तक प्रधानमंत्री मोदी की छवि चमकाने वाले कार्यक्रम करेगी वहीं दूसरी तरफ़ बेरोज़गार युवा का आंदोलन मोदी सरकार की 'सच्चाई' को उजागर करेगा और इसीलिए इसका नाम 'जुमला दिवस' रखा गया है।