राज्यसभा में अमित शाह के जिस भाषण को लेकर दो दिनों से बवाल मचा है उसकी वीडियो क्लिप को एक्स पर साझा करने के लिए कांग्रेस और इसके नेताओं को नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने भेजा है। एक मीडिया रिपोर्ट में विपक्षी नेताओं के हवाले से कहा गया है कि एक्स ने यह नोटिस गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र के नोटिस के बाद भेजा है।
अमित शाह की वीडियो क्लिप एक्स पर साझा करने पर कांग्रेस को नोटिस क्यों?
- देश
- |
- |
- 19 Dec, 2024
राज्यसभा में अपने बयान पर उठे विवाद पर अमित शाह ने कहा है कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। तो एक्स ने कांग्रेस व इसके नेताओं को किस आधार पर नोटिस भेजा?

यह नोटिस ऐसे समय में भेजा गया है जब डॉ. आंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर बड़ा विवाद हो गया है। दरअसल, संविधान पर बहस के दौरान मंगलवार को संसद में अमित शाह ने कहा था, 'अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' इसकी वीडियो क्लिप एक्स पर वायरल हुई।