राज्यसभा में अमित शाह के जिस भाषण को लेकर दो दिनों से बवाल मचा है उसकी वीडियो क्लिप को एक्स पर साझा करने के लिए कांग्रेस और इसके नेताओं को नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने भेजा है। एक मीडिया रिपोर्ट में विपक्षी नेताओं के हवाले से कहा गया है कि एक्स ने यह नोटिस गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र के नोटिस के बाद भेजा है।