भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा आज बुधवार दोपहर को अचानक जंतर मंतर पर महिला पहलवानों से मिलने पहुंच गईं। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मीडिया समेत सभी लोग हैरान हैं। क्योंकि अभी कल तक पीटी उषा महिला पहलवानों के इस आंदोलन के खिलाफ बयान दे रही थीं। पीटी उषा के जंतरमंतर पहुंचने से ठीक पहले महिला पहलवानों विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के अलावा बजरंग पुनिया की कल मंगलवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस को जरा याद करें। तीनों पहलवानों ने कल मीडिया के सामने कहा था कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दरअसल इस मामले को दबा रहे हैं। उन लोगों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के कहने पर ही पिछली बार एक दिन का धरना अचानक खत्म कर दिया था। अनुराग ठाकुर ने उन लोगों को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बाहुबली भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया था। यहां तक कि महिला पहलवानों ने पीएम मोदी को भी इसकी जानकारी दी थी। लेकिन हुआ क्या ब्रजभूषण सिंह पर न तो बीजेपी ने कार्रवाई की और न दिल्ली पुलिस ने। सुप्रीम कोर्ट से डर कर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज तो कर ली लेकिन न तो अभी तक गिरफ्तारी की और न आरोपी सांसद से पूछताछ की।