संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट 2021 में भारत को 149 देशों में से 139वां स्थान मिला है जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान 105वें स्थान पर रहा। फिनलैंड पहले स्थान पर रहा है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि किसी देश के लोग कितने ख़ुश हैं।
वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट 2021: पाकिस्तान से पीछे रहा भारत
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट 2021 में भारत को 149 देशों में से 139वां स्थान मिला है जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान 105वें स्थान पर रहा।

संयुक्त राष्ट्र का एक संस्थान 'सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क’ (एसडीएसएन) हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वे करके वर्ल्ड हैपिनेस रिपोर्ट को जारी करता है। इस बार इस रिपोर्ट को तैयार करते वक़्त कोरोना महामारी के लोगों पर प्रभाव और देश भर की सरकारों ने इस महामारी से लड़ने में कैसा काम किया, इसे ध्यान में रखा गया था।