संसद के विशेष सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक को भारी बहुमत से पास कर दिया गया। असली परीक्षा राज्यसभा में है। राज्यसभा में भाजपा का बहुमत नहीं है। लेकिन विपक्षी दलों के रुख से लग रहा है कि राज्यसभा में यह विधेयक पास हो जाएगा। हालांकि विपक्ष इस विधेयक के प्रावधानों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को समान लाभ देने और अगले साल के आम चुनाव से पहले इसे लागू करने की मांग कर रहा है।
महिला आरक्षण विधेयक आज राज्यसभा में पेश होगा, विपक्ष ओबीसी कोटे पर अडिग
- देश
- |
- |
- 21 Sep, 2023
लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक को बुधवार को पास किया जा चुका है। इस विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने साफ कर दिया कि इसमें एससी, एसटी और ओबीसी सब कोटा बढ़ाया जाए, तभी इसे मंजूर किया जाए। राज्यसभा में भी विपक्ष का रुख इसी तरह का है।
