संसद के विशेष सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक को भारी बहुमत से पास कर दिया गया। असली परीक्षा राज्यसभा में है। राज्यसभा में भाजपा का बहुमत नहीं है। लेकिन विपक्षी दलों के रुख से लग रहा है कि राज्यसभा में यह विधेयक पास हो जाएगा। हालांकि विपक्ष इस विधेयक के प्रावधानों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को समान लाभ देने और अगले साल के आम चुनाव से पहले इसे लागू करने की मांग कर रहा है।