दुनिया के तमाम देशों की तरह भारत में भी श्रमशक्ति के मामले में महिलाओं की हिस्सेदारी अच्छी ख़ासी है, लेकिन उनके शोषण के जितने आयाम उन्हें देवी का दर्जा देने वाले हमारे देश में हैं, उतने किसी और देश में नहीं हैं।
महिला दिवस पर विशेष : काम पाने के लिए औरतों को निकलवाना पड़ता है गर्भाशय
- देश
- |
- |
- 8 Mar, 2020
ऐसे समय जब पाँच ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की बात की जा रही है, महाराष्ट्र में महिलाओं को मज़दूरी पाने के लिए गर्भाशय निकलवाना पड़ा ताकि माहवारी की वजह से काम में कमी न हो।
