सात भारतीय महिला पहलवानों ने आरोप लगाया है कि जब से उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और बीजेपी के बाहुबली सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, उन लोगों को नतीजे भुगतने की धमकियां दी जा रही हैं। कुछ को पैसे का लालच भी दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ब्रजभूषण शरण सिंह नाबालिग महिला पहलवान की शिकायत को लेकर ज्यादा परेशान हैं, क्योंकि अगर कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया तो बीजेपी सांसद पर पॉक्सो (POCSO) लगेगा। जिसमें कठोर सजा है।आरोप है कि उस नाबालिग पहलवान के घर हरियाणा के कुछ अधिकारी धमकाने पहुंचे थे।
महिला पहलवानों को मिल रही धमकियां, लालच, आरोप बीजेपी सांसद पर
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
7 महिला पहलवानों के धरने का आज बुधवार को जंतर मंतर पर चौथा दिन है। लेकिन इस दौरान उन्हें नतीजे भुगतने की धमकी दी जा रही है। घरों पर अधिकारी पैसे देने का लालच लेकर पहुंच रहे हैं। लेकिन इसकी एक खास वजह है। जानिएः
