सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों की याचिका पर कार्यवाही बंद कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए कार्यवाही बंद की कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं और सात शिकायतकर्ता महिला पहलवानों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई है। फैसला आने के बाद अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया में महिला पहलवानों ने कहा कि ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी तक हम यहीं जंतर मंतर पर रहेंगे। हमारा आंदोलन खत्म नहीं होगा। हमें इंसाफ चाहिए।