जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की आज शाम को इंडिया गेट पर कैंडललाइट मार्च निकालने की तैयारी है। लेकिन क्या वे ऐसा कर पाएँगे? क्या दिल्ली पुलिस उन्हें ऐसा करने देगी? पुलिस का कहना है कि इसके लिए न तो अभी तक अनुमति दी गई है और न ही इनकार किया गया है। वैसे, ये पहलवान अपनी मांगों को लेकर काफ़ी मुखर हैं और वे इसको लेकर लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हाल के दिनों में वे अपने आंदोलन का दायरा जंतर-मंतर से बाहर भी बढ़ाने का प्रयास किया है।
पहलवानों का अब इंडिया गेट पर कैंडललाइट मार्च; क्या पुलिस जाने देगी?
- देश
- |
- 23 May, 2023
यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवान क्या इस आंदोलन को अब जंतर-मंतर से बाहर फैलाने की पूरी तैयारी में हैं?

पहलवानों ने पिछले हफ्ते कनॉट प्लेस में एक मार्च निकाला था। फिर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक आईपीएल मैच में उतरे थे। आज इंडिया गेट पर कैंडललाइट मार्च की तैयारी है और 28 मई को जिस दिन प्रधानमंत्री नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, उस दिन हरियाणा में एक बैठक और एक महिला महापंचायत की भी योजना है।