महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांगी है। महिला पहलवान आज शनिवार सुबह कनॉट प्लेस थाने पहुंचीं और एफआईआर की कॉपी मांगी। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कल शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा था कि वो इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने देर रात दो एफआईआर दर्ज की। एक एफआईआर नाबालिग खिलाड़ी की शिकायत पर पॉक्सो कानून के तहत दर्ज की गई है।
पहलवानों ने आज आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस अब उन्हें जंतर मंतर से हटाना चाहती है। जाने-माने पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि घरनास्थल तक हमें छोटी-मोटी चीजें भी नहीं लाने दी जा रही है। जिसमें आमतौर पर खाने-पीने का सामान और फल वगैरह होते हैं।
मैं पूरे देश की महिलाओं से कहना चाहती हूं कि हमारी बहनें यहां अकेली संघर्ष कर रही हैं। इनका साथ दीजिए, इनकी आवाज उठाइए।
— Sandeep Singh 🇮🇳 (@KaunSandeep) April 29, 2023
- जंतर मंतर पर पीड़ित खिलाड़ियो से मिलने के बाद प्रियंका गांधी जी की अपील pic.twitter.com/YMaA3xNwvW
पुलिस कार्रवाई के आश्वासन के बावजूद पहलवानों ने कहा कि वे डब्ल्यूएफआई प्रमुख की "तत्काल गिरफ्तारी" की मांग को लेकर अपना धरना जारी रखेंगे। महिला पहलवान विनेश फोगाट समेत सभी महिला पहलवानों ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं, लेकिन हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है। यह लड़ाई एक एफआईआर के लिए नहीं है। यह लड़ाई उसके जैसे लोगों को दंडित करने के लिए है। उसे जेल में रहने और पद से हटाने की जरूरत है।
अपनी राय बतायें