कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका गाँधी का नाम लिया जा रहा है। लेकिन राहुल गाँधी क्या प्रियंका को अध्यक्ष बनने देंगे? और यदि वह बन गईं तो क्या अपने तरीक़े से काम कर पाएँगी। देखिए 'आशुतोष की बात' में वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री की आशुतोष के साथ बातचीत?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।