क्या
लॉकडाउन 14 अप्रैल को ख़त्म हो जाएगा? क्या सरकार इसे बढ़ा सकती है? इस बेहद अहम सवाल पर सरकार चुप है और लोगों की आशंका बढ़ती जा रही है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई कैबिनेट बैठक के बाद भी इस सवाल का कोई साफ़ जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'हम विश्व परिदृश्य पर एक-एक मिनट की नज़र रखे हुए हैं। इस पर कोई फ़ैसला राष्ट्रहित में ही लिया जाएगा। और सही समय पर सही फ़ैसला सरकार लेगी।
किन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह 'सही समय' कब आएगा। उन्होंने इसके आगे कहा, 'अफ़सरों का एक समूह स्थिति का आकलन कर रहा है।'
उधर, उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संकेत दिया है कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने एनडीटीवी से कहा :
“
'हम लॉकडाउन उसी समय ख़त्म करेंगे जब हम यह सुनिश्चित कर लेंगे कि राज्य पूरी तरह कोरोना मुक्त हो चुका है। यदि एक आदमी को भी कोरोना संक्रमण है तो लॉकडाउन हटाना मुश्किल होगा और यही वजह है कि इसमें समय लगेगा।'
अवनीश अवस्थी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश
बीते हफ़्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'यह अहम है कि हम लॉकडाउन से बाहर निकलने की साझा नीति अपनाएं और यह सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन ख़त्म हो तो लोग कई चरणों में बाहर निकलें।'
प्रधानमंत्री ने संकेत दिया था कि लॉकडाउन से चरण बद्ध तरीके से निकला जाएगा।
कई लोगों का कहना है कि सरकार लॉकडाउन जारी भी रखेगी तो इसमें कुछ बदलाव करेगी। सरकार को आर्थिक नुक़सान और जनता को होने वाली दिक्क़तों का भी ख्याल रखना है।
अपनी राय बतायें