यह सच घटना है। मध्य प्रदेश के इंदौर के नाले में सोमवार 5 सितंबर को लहसुन नाले में बहते दिखाई दिए। इससे पहले पिछले हफ्ते मंदसौर में लहसुन नदी में बहते दिखे थे। आखिर मध्य प्रदेश में ही लहसुन क्यों नाले और नदी में दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश का किसान लहसुन की अपनी फसल के साथ यही सलूक कर रहा है। दिल्ली में लहसुन 120 रुपये किलो मिल रहा है तो मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में वही लहसुन 2 रुपये किलो भी बिकने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि किसान गुस्से में अपनी फसल को नदी और नाले में बहा रहे हैं। यह सिलसिला अगस्त से शुरू हुआ था और अभी तक जारी है।