लद्दाख की सीमांत गलवान घाटी और पेंगोंग झील इलाके में बीते 5 मई से भारत और चीन के बीच सैन्य तनातनी पैदा होने की रिपोर्टों के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधान सेनापति औऱ तीनों सेना प्रमुखों के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाक़ात की। यह इस बात का संकेत है कि लद्दाख में सुरक्षा हालात काफी चिंताजनक हो चुके हैं, जिनसे निबटने के लिये भारत के शिखर राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व को साथ मिलकर भारत की रणनीति तय करनी पड़ी है।
लद्दाख में चीन अचानक आक्रामक क्यों हो गया?
- देश
- |
- |
- 27 May, 2020

चीन ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास बहुत बड़ी तादाद में सैनिकों को तैनात कर सीमा पर तनाव बढ़ा दिया है। आख़िर इस हठात् आक्रामकता की क्या वजह है?