भारत ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर पर हुई तोड़फोड़ की कड़े शब्दों में निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस घटना को घृणित क़रार देते हुए स्थानीय अधिकारियों से दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब लॉस एंजिल्स में तथाकथित खालिस्तानी जनमत संग्रह से कुछ दिन पहले चिनो हिल्स में स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर को नफ़रत भरे संदेशों के साथ अपवित्र किया गया।