भारत ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर पर हुई तोड़फोड़ की कड़े शब्दों में निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस घटना को घृणित क़रार देते हुए स्थानीय अधिकारियों से दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब लॉस एंजिल्स में तथाकथित खालिस्तानी जनमत संग्रह से कुछ दिन पहले चिनो हिल्स में स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर को नफ़रत भरे संदेशों के साथ अपवित्र किया गया।
कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर हमला करने वाले कौन? भारत ने की कड़ी निंदा
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 9 Mar, 2025
कैलिफ़ोर्निया में हिंदू मंदिर पर हमले के पीछे कौन लोग थे? इस घटना पर भारत सरकार ने कैसी प्रतिक्रिया दी? जानिए पूरी रिपोर्ट और हमले से जुड़े अहम तथ्य।

जायसवाल ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, 'हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर पर तोड़फोड़ की ख़बरें देखी हैं। हम इस तरह के घृणित कृत्यों की सबसे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम स्थानीय अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि तोड़फोड़ के लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करें और पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।'
Our response to media queries regarding vandalism at a Hindu Temple in California:
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) March 9, 2025
🔗 https://t.co/8H25kCdwhY pic.twitter.com/H59bYxq7qZ
- Khalistan
- Hindu temples attacked
- MEA