वक्फ बिल लंबी खींचतान के बाद और लोकसभा में तेरह घंटों की लंबी बहस के बाद आखिरकार आधी रात को पास हो गया। इस बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विरोध में 232 वोट। अब ये मामला राज्यसभा में है। बिल को कानून बनने के लिए राज्यसभा में पास होना बेहद जरूरी है। लेकिन सवाल ये है कि क्या सरकार के पास राज्यसभा में इसे पारित करने के लिए बहुमत है? आइए, राज्यसभा का गणित समझते हैं।
वक्फ बिल अब राज्यसभा में - क्या है वहां का गणित?
- देश
- |
- 5 Apr, 2025
वक्फ संशोधन राज्यसभा में पेश हो चुका है। बहस भी शुरू हो गई है। विपक्ष कोशिश कर रहा है कि इसे किसी तरह उच्च सदन में रोका जाए। उसकी यह कोशिश कितनी कामयाब हो सकती है, इसको जानिएः
