एक रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाक़ात की और संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों को लेकर सफाई दी है। रिपोर्ट के अनुसार सांसद ने कहा है कि पास जारी करने के बाद भी उनका कार्यालय उन लोगों के संपर्क में था।
जानें, विजिटर पास जारी करने वाले बीजेपी सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष से क्या कहा
- देश
- |
- |
- 14 Dec, 2023
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले जो दो आरोपी संसद के अंदर पहुँच गए थे उनको पास जारी करने वाले बीजेपी सांसद ने क्या सफाई दी?

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने ओम बिड़ला को बताया कि आरोपी मनोरंजन डी के पिता उनके निर्वाचन क्षेत्र मैसूर में रहते हैं और उन्होंने नए संसद भवन का दौरा करने के लिए पास का अनुरोध किया था। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि वह लगातार अपने निजी सहायक और उनके कार्यालय के संपर्क में थे ताकि सागर शर्मा संसद का दौरा कर सके। रिपोर्ट के अनुसार सिम्हा ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि उन्होंने जो जानकारी साझा की है उसके अलावा उनके पास कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है।