पहलवान विनेश फोगाट का शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। विनेश के राजधानी में उतरने पर सुरक्षा कड़ी थी। फोगाट ने कहा, 'अगर उन्होंने मुझे स्वर्ण पदक नहीं दिया तो क्या हुआ, यहां के लोगों ने मुझे उससे कहीं ज़्यादा दिया है। मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है, वह हज़ारों ओलंपिक स्वर्ण पदकों से भी ज़्यादा है।'