महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में आख़िर चल क्या रहा है? आरोपी पर एफ़आईआर नहीं हुई। जाँच समिति पर सवाल उठे। देश के लिए स्वर्ण पदक लाने वाले कई पहलवान देश की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला पहलवान बिलख रही हैं। क्या उनके आँसू काफ़ी नहीं हैं? क्या यह देश को झकझोरने के लिए काफ़ी नहीं है? क्रिकेटरों जैसी शख्सियतों को झकझोरने के लिए काफ़ी नहीं है? कुछ ऐसे ही बड़े सवाल पहलवान खड़े कर रहे हैं।