विनेश फोगाट को रजत पदक मिलेगा या नहीं, इसका फ़ैसला मंगलवार को भी नहीं हो पाया। अब इसकी सुनवाई 16 अगस्त को होगी। महिला कुश्ती 50 किलो स्पर्धा में रजत पदक जीतने के मामले में खेल पंचाट न्यायालय यानी सीएएस ने कहा कि अब यह तिथि 16 अगस्त को पेरिस समयानुसार शाम 6 बजे तय की गई है।