अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को सवेरे भूमि पूजन के बाद अयोध्या से जुड़ी बहुत-सी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। विश्व हिन्दू परिषद और राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लोगों के लिए यह पाँच सौ साल के सफ़र के बाद मंज़िल पर पहुँचने का संतोष है, लेकिन इस सब के बीच ऐसे बहुत से सवाल हैं जो जवाब चाहते हैं।