अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को सवेरे भूमि पूजन के बाद अयोध्या से जुड़ी बहुत-सी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। विश्व हिन्दू परिषद और राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लोगों के लिए यह पाँच सौ साल के सफ़र के बाद मंज़िल पर पहुँचने का संतोष है, लेकिन इस सब के बीच ऐसे बहुत से सवाल हैं जो जवाब चाहते हैं।
राम मंदिर निर्माण: बाबरी ढाँचे पर सुप्रीम कोर्ट के इंटरप्रिटेशन से सहमत नहीं- VHP अध्यक्ष
- देश
- |
- |
- 29 Jul, 2020

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन पाँच अगस्त को है। बाबरी ढाँचा विश्वंस पर भी जल्द ही फ़ैसला आने वाला है। पूरे मामले में सवाल कई हैं। एक सवाल तो यही है कि राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े जो राजनेता हैं, वो आज कहाँ हैं? इन सब सवालों पर वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिवेदी ने विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार से ख़ास बातचीत की।
सवाल है कि राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े जो राजनेता हैं, वो आज कहाँ हैं?
जिस वक़्त भूमि पूजन हो रहा है तब वो लोग बाबरी मसजिद विध्वंस से जुड़े आपराधिक मामले का सामना कर रहे हैं और फ़ैसले का इंतज़ार है।
सवाल यह है कि यदि उन पर राजनीतिक मुक़दमे थे तो बीजेपी की सरकारों ने पिछले 6 साल में वो मुक़दमे वापस क्यों नहीं लिए?